अंतरराष्ट्रीय

जापान का अपने यहां बनी पैट्रियट मिसाइल अमेरिका को देने का फ़ैसला, यूक्रेन को होगा फ़ायदा
23-Dec-2023 8:49 AM
जापान का अपने यहां बनी पैट्रियट मिसाइल अमेरिका को देने का फ़ैसला, यूक्रेन को होगा फ़ायदा

-मारिको ओई

जापान ने कहा है कि अपनी शांतिवादी नीतियों से हटकर अपने हथियार निर्यात नियम बदलने के बाद वो अमेरिका को पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल भेजेगा.

व्हाइट हाउस ने जापान के इस क़दम का स्वागत किया है.

बताया जा रहा है कि जापान से ये मिसाइलें मिलने के बाद अमेरिका अब अपने भंडार से और हथियार यूक्रेन भेज सकता है.

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में पश्चिमी देशों के पास गोला-बारूद की कमी हो रही है.

पैट्रियट मिसाइल, अमेरिका द्वारा यूक्रेन को भेजे गए सबसे उन्नत हथियारों में से एक है.

जापान अब तक केवल लाइसेंस प्राप्त उपकरणों के कंपोनेन्ट ही उन देशों को देता था, जहां मैन्यूफैक्चरिंग लाइसेंस जारी हुए होते हैं. लेकिन नए नियमों के तहत जापान अब तैयार माल भी वहां भेज सकता है.

जापान में, पैट्रियट मिसाइलों का निर्माण अमेरिकी रक्षा कंपनियों लॉकहीड मार्टिन और आरटीएक्स के लाइसेंस के तहत, मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज करती है.

जापान सरकार द्वारा शुक्रवार को इस बदलाव की घोषणा करने के तुरंत बाद, विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वो 'जापान-अमेरिका गठबंधन को और मज़बूत करने' के लिए पैट्रियट मिसाइलों को अमेरिका भेजेगा.

बयान में कहा गया है कि इन मिसाइलों को केवल अमेरिका को ही दिया जा सकता है.

किसी तीसरे देश में इसे भेजने के पहले जापान की मंजूरी की ज़रूरत होगी. जापान में अभी भी युद्धग्रस्त देशों को हथियारों के निर्यात पर प्रतिबंध है.

इसका मतलब यह होगा कि जापान में बने पैट्रियट मिसाइल, यूक्रेन को हथियार भेजने के कारण अमेरिका के हथियार भंडार में हुई कमी की भरपाई कर सकती है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news