अंतरराष्ट्रीय

बाइडन की जगह अब इमैनुएल मैक्रों होंगे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि
23-Dec-2023 9:35 AM
बाइडन की जगह अब इमैनुएल मैक्रों होंगे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भारत के 75वें गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारत की ओर से फ्रांस के राष्ट्रपति को इसके लिए औपचारिक तौर पर आमंत्रण पत्र भेजा गया है.

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 2024 के गणतंत्र के मुख्य अतिथि के रूप में आने वाले थे.

लेकिन कुछ दिन पहले उनके इस दौरे के रद्द होने की ख़बर आई थी.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई में फ्रांस के दौरे पर गए थे, जहां वे बैस्टिल डे परेड के मुख्य मेहमान बने थे.

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर होने वाले मुख्य समारोह में हर साल दुनिया के किसी राष्ट्राध्यक्ष को बुलाया जाता है.

इससे पहले साल 2023 में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि थे.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए ट्विटर पर लिखा, "गणतंत्र दिवस पर आपके निमंत्रण के लिए शुक्रिया, मेरे अज़ीज़ मित्र नरेंद्र मोदी. मैं इस उत्सव में आपके साथ मौजूद रहूंगा."

इस बीच राजधानी नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

सेना के जवानों ने कर्तव्य पथ पर रिहर्सल करना शुरू कर दिया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news