अंतरराष्ट्रीय

हवाई हमले में मध्य गाजा में कम से कम 68 लोगों की मौत
25-Dec-2023 9:55 AM
हवाई हमले में मध्य गाजा में कम से कम 68 लोगों की मौत

दीर अल बलाह (फलस्तीन), 25 दिसंबर (एपी)। मध्य गाजा में हुए इजराइली हमले में कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई हैं स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

इसके अलावा गाजा पट्टी में शुक्रवार और शनिवार हुए संघर्ष में कम से कम 15 इजराइली सैनिक मारे गए।

दीर अल बलाह के पूर्व में स्थित मघाजी शरणार्थी शिविर में हुए हमले के बाद ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकारों ने घबराए फलस्तीनियों को एक निकटवर्ती अस्पताल में एक शिशु समेत मृतकों एवं घायलों को लाते देखा।

अस्पताल के प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, इस हमले में मारे गए 68 लोगों में कम से कम 12 महिलाएं और सात बच्चे हैं।

युद्ध में अपनी बेटी और अन्य रिश्तेदारों को खो चुके फलस्तीनी अहमद तुर्कमनी ने कहा, ‘‘हम सभी निशाने पर हैं। गाजा में कोई जगह सुरक्षित नहीं है।’’

इससे पहले गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में 70 लोगों की मौत हुई है। इस मामले में इजराइली सेना ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

आम तौर पर गुलजार रहने वाला ईसा मसीह का जन्मस्थान बेथलहम रविवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर किसी वीरान शहर सा नजर आया जहां इजराइल-हमास युद्ध के चलते जश्न नहीं मनाया जा रहा।

मैंगर स्क्वायर (चौक) को जगमग करने वाली उत्सव की रोशनी और ‘क्रिसमस ट्री’ नजर नहीं आए साथ ही विदेशी पर्यटकों और उत्साही युवाओं की वो भीड़ भी नदारद दिखी जो हर साल छुट्टी मनाने के लिए वेस्ट बैंक के शहर में एकत्र होती थी। दर्जनों फलस्तीनी सुरक्षा बल खाली चौक पर गश्त करते दिखे।

हमास-इजराइल युद्ध ने गाजा के कई हिस्सों को तबाह कर दिया है।इस दौरान करीब 20,400 फलस्तीनी मारे गए हैं और क्षेत्र के लगभग सभी 23 लाख लोग विस्थापित हो गए है।

इस बीच सप्ताहांत में युद्ध के दौरान इजराइल के 15 सैनिकों की मौत हो गई। अक्टूबर के अंत में इजराइल के जमीनी हमले की शुरुआत के बाद से सबसे हिंसक संघर्ष वाले दिनों में से एक में इजराइली सैनिकों की मौत का यह सबसे अधिक आंकड़ा है और इस बात संकेत है कि हमास कई हफ्तों के भीषण युद्ध के बावजूद अब भी लड़ाई लड़ रहा है। इस युद्ध में अब तक 154 इजराइली सैनिक मारे गए हैं।

हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में आम नागरिकों को निशाना बनाकर हमला किया था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 240 लोगों को बंधक बना लिया था।

इजराइल हमास के शासन और सैन्य क्षमताओं को कुचलने तथा शेष 129 बंदियों को रिहा करने के घोषित लक्ष्यों को पूरा करने में अब भी मजबूती से जुटा है जबकि इजराइल के हमलों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है।

एपी सिम्मी प्रशांत प्रशांत 2512 0930 दीरअलबलाह (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news