अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन पर रूस की अब तक की सबसे बड़ी बमबारी में 30 लोगों की मौत
30-Dec-2023 8:48 AM
यूक्रेन पर रूस की अब तक की सबसे बड़ी बमबारी में 30 लोगों की मौत

यूक्रेन ने बताया है कि रूस की अब तक की सबसे बड़ी मिसाइल बमबारी में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं.

रूस ने शुक्रवार सुबह तड़के यूक्रेन की राजधानी कीएव, ओडेसा, निप्रॉपेट्रोस, खारकीएव, ल्वीव पर हमला किया था. इस हमले में 160 से अधिक लोग घायल हो गए.

यूक्रेन की वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि उन्होंने कभी एक साथ इतनी सारी मिसाइलों के हमले नहीं देखे.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने बताया कि रूस ने 'अपने शस्त्रागार में मौजूद लगभग हर प्रकार के हथियारों का इस्तेमाल किया'. उनके अनुसार, रूस ने घरों और अस्पतालों को भी निशाना बनाया.

हाल के महीनों में कीएव की हवाई सुरक्षा में काफी सुधार हुआ है, लेकिन शुक्रवार को सारी व्यवस्था चरमरा सी गई.

यूक्रेन की वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि रूस ने हमले के लिए हाइपरसोनिक, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रयोग किया, जिन्हें रोकना मुश्किल होता है.

वायु सेना ने बताया है कि 158 मिसाइलों और ड्रोनों में से 114 को मार गिराया गया.

मिसाइल हमले जहां जहां हुए वहां से काला धुआं निकल रहा है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news