अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में पोलियो वायरस का पता चला: स्वास्थ्य मंत्रालय
30-Dec-2023 12:09 PM
पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में पोलियो वायरस का पता चला: स्वास्थ्य मंत्रालय

इस्लामाबाद, 30 दिसंबर । पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश के चार जिलों के नमूनों में पोलियो वायरस का पता चला है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंत्रालय ने कहा कि दक्षिणी सिंध प्रांत के कराची और हैदराबाद जिलों, दक्षिण-पश्चिम चमन जिले और उत्तर-पश्चिम पेशावर के चार नमूनों में पोलियो वायरस पाए गए।

मंत्रालय ने कहा कि देश में एक अच्छी पोलियो निगरानी प्रणाली है, पोलियो वायरस कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले बच्चों को जल्दी और आसानी से निशाना बनाते हैं।

इसमें कहा गया है कि पोलियो टीकाकरण बच्चों को वायरस और विकलांगता से बचाने का एकमात्र तरीका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेखांकित किया कि देश में प्रत्येक पोलियो अभियान के दौरान माता-पिता को पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो ड्रॉप अवश्य पिलानी चाहिए।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, पाकिस्तान अपने पड़ोसी अफगानिस्तान के साथ दुनिया के दो पोलियो-ग्रस्त देशों में से एक है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में इस साल अब तक पोलियो के छह मामले सामने आए हैं। (आईएएनएस)। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news