अंतरराष्ट्रीय

स्पेसएक्स ने अमेरिकी सेना का 'सबसे दिलचस्प' शटल एक्स-37बी लॉन्च किया
31-Dec-2023 1:22 PM
स्पेसएक्स ने अमेरिकी सेना का 'सबसे दिलचस्प' शटल एक्स-37बी लॉन्च किया

केप कैनेडी (फ्लोरिडा), 31 दिसंबर । एलन मस्क के निजी अंतरिक्ष उद्यम स्पेसएक्स ने अपने विशाल फाल्कन हेवी रॉकेट के जरिए अमेरिकी सेना की सबसे गोपनीय प्‍लान के तहत एक्स-37बी शटल लॉन्च किया है, जो आसमान में लौट आया है।

इसने गुरुवार शाम को अमेरिकी सेना के लिए एक रहस्यमय अंतरिक्ष यान लॉन्च किया जो अत्याधुनिक अनुसंधान करेगा।

रॉकेट ने फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से रात 8:07 बजे उड़ान भरी। यह सेना के बिना चालक दल वाले एक्स-37बी अंतरिक्ष यान को अभूतपूर्व ऊंचाई तक ले जा रहा है, जो स्वायत्त रूप से संचालित होता है। लॉन्च को स्पेसएक्स की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया गया। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि साइड बूस्टर पृथ्वी पर लौट आए और सुरक्षित रूप से नीचे आ गए।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि अंतरिक्ष यान वास्तव में कहां जा रहा है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अंतरिक्ष में एक्स-37बी की गतिविधियों ने अंतरिक्ष समुदाय को आकर्षित किया है। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news