खेल

डेविड वॉर्नर की बैगी ग्रीन कैप खोई, प्रशंसकों से की भावुक अपील
03-Jan-2024 9:34 AM
डेविड वॉर्नर की बैगी ग्रीन कैप खोई, प्रशंसकों से की भावुक अपील

अपने घर सिडनी में बुधवार से करियर का अंतिम टेस्ट मैच खेलने जा रहे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर की 'बैगी ग्रीन' कैप खो गई है.

डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर बताया कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अंतिम टेस्ट खेलने के लिए मेलबर्न से सिडनी जाते वक़्त उनके सामान से उनका एक बैग गायब हो गया, जिसमें उनकी यह बैगी ग्रीन कैप रखी हुई थी.

बैगी ग्रीन कैप गायब होने को उन्होंने भावुक पल बताते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि जब वे इस हफ़्ते क्रिकेट से रिटायर हों, तो यह कैप उनके हाथ में रहे.

वॉर्नर ने बताया है कि उनका सामान क्वांटास एयरवेज़ के विमान के ज़रिए मेलबर्न एयरपोर्ट से सिडनी भेजा गया था.

उनके अनुसार, "क्वांटास एयरलाइन ने बताया कि उन्होंने उनके कैमरे चेक किए थे, लेकिन नहीं पाया कि किसी ने उनका सामान खोलकर बैग निकाला हो."

वॉर्नर ने सामान की ढुलाई से जुड़े किसी भी कर्मचारी को उनका यह बैग मिलने पर लौटा देने की अपील की है.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के लिए बैगी ग्रीन कैप उनकी शान मानी जाती है, जो दशकों से उनकी पहचान रही है.

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे डेविड वॉर्नर ने साल के पहले दिन सोमवार को एलान किया कि उन्होंने वनडे से भी संन्यास ले लिया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news