अंतरराष्ट्रीय

इजराइल-हमास युद्ध के बाद गाजा में एक 'सकारात्मक' भूमिका के लिए प्रतिबद्ध तुर्किये : ब्लिंकन
07-Jan-2024 12:06 PM
इजराइल-हमास युद्ध के बाद गाजा में एक 'सकारात्मक' भूमिका के लिए प्रतिबद्ध तुर्किये : ब्लिंकन

चानिया (यूनान), 7 जनवरी। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शनिवार को कहा कि तुर्किये, इजरायल-हमास युद्ध के बाद गाजा में 'सकारात्मक' भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध और इस संघर्ष को और अधिक बढ़ने से रोकने के लिए क्षेत्र में अपने प्रभाव का उपयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने नये ‘मिडईस्ट’ मिशन के अंतर्गत तुर्किये और यूनान के साथ बातचीत शुरू की है, जो क्षेत्र में स्थायी शांति और सुरक्षा के निर्माण की इच्छा रखने वाले सहयोगियों और साझेदारों के लिए कोई आसान काम नहीं था।

मिस्र की अपनी यात्रा समाप्त करने से पहले ब्लिंकन मंगलवार और बुधवार को इजराइल और वेस्ट बैंक का दौरा करेंगे।

ब्लिकंन ने कहा कि उनकी प्राथमिकताएं नागरिकों की रक्षा करना है क्योंकि अब तक बहुत से फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा गाजा में ज्यादा से ज्यादा मानवीय सहायता पहुंचाना, यह सुनिश्चित करना कि हमास फिर से हमला न कर सके और क्षेत्र में फलस्तीनी नेतृत्व वाले शासन की रूपरेखा तैयार करना और इजराइल से सुरक्षा आश्वासन के साथ फलस्तीन देश बनाना उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है।

उन्होंने कहा, कुल मिलाकर हमारा मुख्य लक्ष्य क्षेत्र में स्थायी शांति है और उनकी बातचीत इस बात पर केंद्रित होगी कि अमेरिकी सहयोगी और साझेदार उस प्रक्रिया में मदद करने के लिए क्या करने को तैयार हैं।

एपी जितेंद्र गोला गोला 0701 0859 चानिया (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news