ताजा खबर

पीएम मोदी पर मंत्रियों के विवादास्पद बयान के बाद भारत ने मालदीव के उच्चायुक्त को तलब किया
08-Jan-2024 11:18 AM
पीएम मोदी पर मंत्रियों के विवादास्पद बयान के बाद भारत ने मालदीव के उच्चायुक्त को तलब किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मालदीव के मंत्री के दिए विवादास्पद बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को वहां के उच्चायुक्त इब्राहीम शाहीब को तलब किया.

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी एक वीडियो में इब्राहीम शाहीब नई दिल्ली स्थित भारतीय विदेश मंत्रालय के कार्यालय से निकलते दिख रहे हैं.

पीएम मोदी ने चार जनवरी को लक्षद्वीप के दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं.

पीएम मोदी की तस्वीरों पर मुइज़्ज़ू सरकार में मंत्री मरियम शिउना ने आपत्तिजनक ट्वीट किए थे.

शिउना ने पीएम मोदी को इसराइल से जोड़ते हुए निशाने पर लिया था. इसके अलावा वो लक्षद्वीप का भी मज़ाक उड़ाते हुए दिखी थीं.

मालदीव के नेता मालशा शरीफ़ और महज़ूम माजिद भी भारत को घेरते हुए नज़र आए थे. ज़ाहिर रमीज़ मालदीव सीनेट के सदस्य हैं और प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव के सदस्य हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news