ताजा खबर

पेरू में पाई गई 'ममी' के एलियन होने का दावा ख़ारिज, विशेषज्ञों ने ये बताया
13-Jan-2024 8:43 AM
पेरू में पाई गई 'ममी' के एलियन होने का दावा ख़ारिज, विशेषज्ञों ने ये बताया

पिछले साल अक्टूबर में पेरू की राजधानी लीमा के हवाई अड्डे पर रहस्यमय तरीके से मिलीं दो 'एलियन ममी' को वैज्ञानिकों ने मानव निर्मित क़रार दिया है.

शुक्रवार को लीमा में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पेरू के संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि ये ममी इंसानों जैसी दिखने वाली गुड़िया (ह्यूमनॉइड डॉल) हैं.

वैज्ञानिकों ने डीएनए टेस्ट के परिणामों के आधार पर बताया है कि इसे इंसानों और जानवरों की हड्डियों से तैयार किया गया.

विशेषज्ञों ने पेरू के नाज़्का क्षेत्र से पाए गए एक अन्य 'तीन-उंगली वाले हाथ' का भी विश्लेषण किया. उनके अनुसार, इस जीव का भी एलियन से कोई संबंध नहीं है.

पेरू के इंस्टीट्यूट फॉर लीगल मेडिसिन एंड फोरेंसिक साइंसेज़ के पुरातत्वविद् फ्लेवियो एस्ट्राडा ने बताया, "वे दूसरी दुनिया के नहीं हैं. वे पृथ्वी पर के जानवरों की हड्डियों से बने डॉल हैं, जो आधुनिक सिंथेटिक गोंद के साथ जुड़ी हुई हैं. इसके एलियन होने की कहानी पूरी तरह से मनगढ़ंत है."

लगभग तीन महीने पहले एक कार्डबोर्ड बॉक्स में पैक्ड ये दोनों ममी लीमा हवाई अड्डे पर स्थित कूरियर कंपनी डीएचएल के दफ़्तर में मिली थीं.

ये दोनों पारंपरिक एंडियन पोशाक में थीं. कई मीडिया संस्थानों ने इसके बारे में अनुमान लगाया कि ये एलियन की ममी हो सकते हैं.

पिछले साल सितंबर में मैक्सिको की संसद में लंबे सिर और तीन उंगलियों वाले हाथों के दो छोटे ममी को लेकर बहस हुई कि क्या ये एलियन के शव हैं या नहीं. लेकिन ज़्यादातर विशेषज्ञों ने एलियन की थ्योरी ख़ारिज कर दी थी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news