ताजा खबर

जेएनयू वीसी बोलीं, 'राम मंदिर बनना भारतीय संस्कृति को नया जीवन मिलना है'
13-Jan-2024 9:28 AM
जेएनयू वीसी बोलीं, 'राम मंदिर बनना भारतीय संस्कृति को नया जीवन मिलना है'

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रोफेसर शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित ने भगवान राम को एकता का प्रतीक बताया है.

उन्होंने कहा, "राम मंदिर आंदोलन आत्म-गौरव और आत्म-सम्मान का आंदोलन है. यह भारतीय सभ्यता और हर इंसान और भारतीय के लिए भारतीय पहचान का पुनरुत्थान है. भगवान राम विविधता में एकता के प्रतीक हैं."

इसके बाद उनसे पूछा गया कि वह इस मौके पर क्या करेंगीं.

इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मैं इसे (राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा) अपने घर पर मनाऊंगी. एक नागरिक, एक शिक्षाविद् के रूप में, मुझे अपनी सभ्यता पर गर्व है क्योंकि यह सबसे महान सभ्यताओं में से एक है.”

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है.जिसमें पीएम मोदी के साथ-साथ राजनीति और तमाम दूसरे क्षेत्रों की हस्तियां हिस्सा लेने जा रही हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news