ताजा खबर

कांग्रेस ने बीजेपी से पूछा- क्या भगवान के मंदिर में निमंत्रण से जाया जाता है?
13-Jan-2024 9:34 AM
कांग्रेस ने बीजेपी से पूछा- क्या भगवान के मंदिर में निमंत्रण से जाया जाता है?

 

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार के बाद कांग्रेस पर बीजेपी कई तरह के आरोप लगा रही है.

इन आरोपों पर कांग्रेस नेताओं की तरफ़ से प्रतिक्रिया आई है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "मैंने 6 तारीख को ये बयान दिया था. आस्था रखने वाले लोग आज, कल और परसों भी जा सकते हैं. फिर भी बीजेपी पलट-पलट के वही सवाल कर रही है. ये ठीक नहीं है. ये बीजेपी का षड्यंत्र है और बीजेपी इसी मुद्दे को बार-बार उठा रही है. मैं तो इस बारे में 10 दिन पहले बोल चुके हैं. हमारा किसी व्यक्ति को, धर्म को, किसी गुरु को दुख पहुंचाना हमारा मुद्दा नहीं है. हमारा मुद्दा है कि मोदी जी जनता के लिए क्या कर रहे हैं."

बीजेपी के कुछ नेताओं का आरोप है कि प्राण प्रतिष्ठा के न्योते को ठुकराना कांग्रेस की सनातन विरोधी मानसिकता को दिखाता है.

इन आरोपों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, "क्या भगवान के मंदिर में निमंत्रण से जाया जाता है? किस तारीख को किस श्रेणी का व्यक्ति मंदिर जाएगा, क्या यह एक राजनीतिक दल तय करेगा? क्या एक राजनीतिक दल तय करेगा कि मैं अपने भगवान से मिलने कब जाऊं? किसी भी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का एक विधि विधान होता है, धर्म शास्त्र होते हैं. चारों पीठों के शंकराचार्य स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि एक अधूरे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा नहीं की जा सकती. ऐसे में अगर यह कार्यक्रम धार्मिक नहीं है, तो यह कार्यक्रम राजनीतिक है."

वहीं, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "धर्म व्यक्तिगत आस्था का विषय है. फिर इसका इतना वीभत्स राजनीतिकरण क्यों किया जा रहा है? धार्मिक अनुष्ठानों में राजनीति करना सर्वथा गलत है. यही कारण है कि आज हिंदू धर्म के चार शंकराचार्यों ने फैसला लिया है कि वो अयोध्या नहीं जाएंगे." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news