ताजा खबर

पश्चिम बंगाल: ममता सरकार के मंत्री सुजित बसु और टीएमसी एमएलए तापस राय के घर ईडी की तलाशी जारी
13-Jan-2024 9:35 AM
पश्चिम बंगाल: ममता सरकार के मंत्री सुजित बसु और टीएमसी एमएलए तापस राय के घर ईडी की तलाशी जारी

SANJAY DAS

-प्रभाकर मणि तिवारी

पश्चिम बंगाल में नगर निकायों से जुड़े कथित नौकरी घोटाले के सिलसिले में ईडी की ओर से राज्य के अग्निशमन में मंत्री सुजित बसु और तृणमूल कांग्रेस के विधायक तापस राय के घर ईडी की तलाशी बीते करीब 10 घंटे से जारी है.

ईडी की अलग-अलग टीमों ने भारी तादाद में केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ सुबह सात बजे इन दोनों नेताओं के आवास पर छापेमारी शुरू की थी.

इस बीच, बीते सप्ताह उत्तर 24-परगना जिले के संदेशखाली में छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों पर कथित तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के हमले की घटना में पुलिस ने एक सप्ताह बाद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

टीएमसी के मंत्री और विधायक के आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची ईडी की अलग-अलग टीमों के साथ पहुंचे केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान संदेशखाली जैसी घटना की पुनरावृत्ति से बचने के लिए इस बार हथियारों और डंडों से लैस थे और उन्होंने हैलमेट भी पहन रखे था ताकि पथराव की स्थिति में अपना बचाव किया जा सके.

केंद्रीय बलों के साथ स्थानीय पुलिस के जवान और कई उच्चाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

सुजित बसु कोलकाता की सबसे आकर्षक और महंगी दुर्गापूजा का आयोजन करने वाले श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के भी अध्यक्ष हैं. बसु के दो आवासों के अलावा इस क्लब के सामने भी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं. इसी मामले में उत्तर 24-परगना जिले के बरानगर के टीएमसी विधायक तापस राय के आवास पर भी तलाशी चल रही है.

संदेशखाली मामले में दो गिरफ्तार

इस बीच, पुलिस ने संदेशखाली में ईडी के अधिकारियों पर हमले के मामले में आज दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उस हमले में तीन अधिकारी घायल हो गए थे.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम क्रमशः महबूब मौल्ला और सुकोमल सर्दार हैं. उस घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर शिनाख्त करने के बाद इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

ईडी की टीम राशन घोटाले के सिलसिले में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी के लिए मौके पर गई थी. उसी समय कथित तृणमूल समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया था.(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news