राष्ट्रीय

म्यांमार सीमा पर मुक्त आवाजाही को प्रतिबंधित करेगा केंद्र: शाह
20-Jan-2024 8:09 PM
म्यांमार सीमा पर मुक्त आवाजाही को प्रतिबंधित करेगा केंद्र: शाह

गुवाहाटी, 20 जनवरी । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को घोषणा की कि केंद्र सरकार बांग्लादेश सीमा की तरह ही म्यांमार सीमा पर लोगों की स्वतंत्र आवाजाही को रोकेगी और इसकी सुरक्षा करेगी।

गुवाहाटी में हाल ही में गठित पांच असम पुलिस कमांडो बटालियनों के पहले बैच के के पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र म्यांमार के साथ मुक्त आंदोलन समझौते पर पुनर्विचार कर रहा है।

उन्होंने कहा, “बांग्लादेश के साथ सीमा की तरह भारत और म्यांमार के बीच की सीमा की रक्षा की जाएगी। केंद्र सरकार म्यांमार के साथ अप्रतिबंधित आवाजाही समाप्त करने का इरादा रखती है।”

इस बीच, शाह ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों के दौरान देश की कानून-व्यवस्था में भारी बदलाव आया है।

उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उसके कार्यकाल में लोगों को सरकारी नौकरियां हासिल करने के लिए रिश्वत देनी पड़ती थी। भाजपा के शासन में किसी को भी रोजगार पाने के लिए रिश्वत नहीं देनी पड़ती।

शाह ने कहा कि अयोध्या में आगामी प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दौरान भगवान राम 550 "अपमानजनक" वर्षों के बाद घर लौटेंगे।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन पूरे देश के लिए गर्व की बात है और यह महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत एक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news