खेल

एनपीएल : जीएसटी, रायपुर पुलिस, संचालनालय ट्राइबल, एनएचएम की टीमें जीती
23-Jan-2024 8:33 PM
एनपीएल : जीएसटी, रायपुर पुलिस, संचालनालय ट्राइबल, एनएचएम की टीमें जीती

फातिमा का उमदा प्रदर्शन, परिवहन की महिला टीम फाइनल में

नवा रायपुर, 23 जनवरी। नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताते कि इस वर्ष एनवीएल टूर्नामेंट में विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवम् मंत्रालय से 64 टीमों ने शामिल होकर हर मुकाबला को रोमांचक बना दिया है।

रायपुर। एन.पी.एल.क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज पांच मैच खेले गए। पहले मैच में  जनसंपर्क की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 37 रन ही बना सकी। जीएसटी की टीम लक्ष्य को  4.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर पार कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे लक्ष्मण जिन्होंने 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए और जीएसटी को मैच जीता दिया।
*दूसरे मैच में  पहले बैटिंग में रायपुर पुलिस बल की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 6 विकेट खोकर 112 रनो का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में महानदी इलेवन की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 8ओवर में 91 रन बनाए और  रायपुर पुलिस बल 20 रन से विजयी रही। रायपुर पुलिस बल की ओर से मैन ऑफ द मैच रहे सौरभ चंद्राकर 47 रन  बनाए।

तीसरे मैच में आदिम जाति की टीम पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान 79 रनो का लक्ष्य रखा। उसके जवाब में उतरी हाउसिंग बोर्ड की टीम 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 44 रन ही बना सकी और ये मैच आदिम जाति विभाग ने 34 रन से अपने नाम कर लिया।आदिम जाति की ओर से प्रेषक ने 49 रन और 2 विकेट लेकर मैन आफ द मैच रहे।

चौथे  मैच में एनएचएम की टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए।  इसका पीछा करने उतरी टीम लघुवनोपज 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर मात्र 52 रन ही बना सकी और ये मैच एनएचएम ने 61 रन से अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच रहे टिकेलाल ने कुल 72 रन की पारी खेली।

पांचवे मैच में  महिला सेमीफाइनल मैच में आर्थिक एवम सांख्यिकी विभाग ने  8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 59 रन का लक्ष्य रखा। इसका पीछा करने उतरी परिवहन की टीम 7.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। परिवहन की टीम की ओर से फातिमा मैन ऑफ द मैच ने 19 रन और 1 विकेट भी लिया।

मैच को सुचारु रूप से संपन्न करवाने मैं  कमल वर्मा एनपीएल संयोजक,  रामसागर कौशले अध्यक्ष इंद्रावती भवन कर्मचारी संघ , संतोष कुमार वर्मा  कार्यकारी अध्यक्ष एनपीएल सह संयोजक क्रिकेट प्रभारी,महेंद्र साहू, जय साहू ,जगदीप बजाज ,अमित पाटिल, सुरेश ढीढी, डी. डी. तिग्गा, जी. आर. परसे ,बसंत कौशिक, नीरज राय,तृप्ति जैन, तेनसिंग  विनायक, डिकेंद्र खूंटे, गालव चंद्राकर,राघव साहू,विष्णु पाटेकर परवेक्षक,प्रेषक साहू, रमन साहू, चेतन कंड्रा,नसीब बंजारे की भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news