खेल

टेस्ट क्रिकेट अभी भी वेस्टइंडीज के दिल में है : केमार रोच
23-Jan-2024 8:41 PM
टेस्ट क्रिकेट अभी भी वेस्टइंडीज के दिल में है : केमार रोच

नई दिल्ली, 23 जनवरी । वेस्टइंडीज के गेंदबाज केमार रोच का मानना है कि टी20 लीग और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के आकर्षण के बावजूद "टेस्ट क्रिकेट" अभी भी वेस्टइंडीज के दिल में है।

145 टेस्ट पारियों में 267 विकेट लेने वाले एक अनुभवी क्रिकेटर रोच खुद को अपने करियर के अंतिम चरण में पाते हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के लिए प्रतिबद्ध हैं।

टी20 लीग और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के आकर्षण के बावजूद रोच ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट उनके दिल में एक विशेष स्थान रखता है। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गजों को याद किया और उस प्रतिष्ठित परंपरा का हिस्सा बनने की इच्छा व्यक्त की।

केमार रोच ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ''मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है। ईमानदारी से कहूं तो, मुझे लाल गेंद प्रारूप सबसे ज्यदा पसंद है। मैंने वनडे और टी20 प्रारूप भी खेला है, लेकिन मुझे लगता है कि मेरा दिल हमेशा लाल गेंद का हिस्सा था। मैं बस उन मेगा क्रिकेटरों का हिस्सा बनना चाहता था।

जिसमें जोएल गार्नर, मैल्कम मार्शल, कर्टली एम्ब्रोस, कर्टनी वॉल्श मैं बस उन नामों का हिस्सा बनना चाहता हूं।"

रोच ने टी20 की फ्रेंचाइजी दुनिया में अपना आखिरी मैच 2018 में खेला था जिसमें ब्रिस्बेन हीट के साथ उनका कार्यकाल भी शामिल है। आखिरी बार हीट ने 2012-13 में बीबीएल जीता था, जब रोच ने वाका में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 18 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

जबकि जोसेफ ऐसे भविष्य पर विचार कर रहे हैं, जिसमें अब टी20 सौदे और वैश्विक मान्यता शामिल है। रोच ने वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों की आकांक्षाओं के मूल में टेस्ट क्रिकेट को रखने के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा, "फ्रेंचाइजी क्रिकेट एक बड़ा ध्यान भटकाने वाली चीज है। लेकिन, लोग अभी भी लाल गेंद वाले क्रिकेट का आनंद लेना चाहते हैं। घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट अभी भी वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों के दिलों में है।"

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news