राष्ट्रीय

तमिलनाडु में किसान ने दलित युवक पर किया हमला, गिरफ्तार
28-Jan-2024 11:49 AM
तमिलनाडु में किसान ने दलित युवक पर किया हमला, गिरफ्तार

चेन्नई, 28 जनवरी । तमिलनाडु के अथिमागुलापुल्ली गांव में अपने नारियल के बाग के पास अरुंथथियार समुदाय के एक युवक पर हमला करने के आरोप में 45 वर्षीय एक किसान को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किसान की पहचान सी. रमेश बाबू के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि यह घटना बुधवार को हुई जब पीड़ित एस. राजेश (22), जो गांव के अरुंथथियार कॉलोनी में रहता है, ने अपने दोस्तों के साथ किसान बाबू के नारियल के बगीचे में पार्टी की थी।

रमेश बाबू वेल्लोर के थोक बाजार में ले जाने के लिए नारियल इकट्ठा करने के लिए बगीचे में पहुंचे थे, तभी उन्होंने राजेश और उसके दोस्तों को अपने खेत में देखा।

राजेश और उसके दोस्तों को अपने नारियल के बगीचे में पाकर, रमेश बाबू उन पर चिल्लाए और गालियां दीं। इसके बाद तीखी बहस हुई और रमेश बाबू ने राजेश पर हमला कर दिया।

पुलिस ने आगे कहा कि बहस सुनकर बाबू के रिश्तेदार और पड़ोसी उसके समर्थन में दौड़ पड़े और उन सभी ने राजेश पर हमला कर दिया।

अलर्ट के आधार पर उमराबाद पुलिस मौके पर आई और घायल राजेश को अंबूर शहर के सरकारी तालुक अस्पताल ले गई।

राजेश ने शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया और तिरुपत्तूर शहर की उप-जेल में बंद कर दिया गया।

 (आईएएनएस)। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news