खेल

श्रीलंका की वनडे टीम का ऐलान, दासुन शनाका बाहर
08-Feb-2024 4:17 PM
श्रीलंका की वनडे टीम का ऐलान, दासुन शनाका बाहर

कोलंबो, 8 फरवरी । श्रीलंका ने 9 से 14 फरवरी तक होने वाली आगामी श्रृंखला में अफगानिस्तान का सामना करने के लिए अपनी 16 सदस्यीय वनडे टीम से तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान दासुन शनाका को बाहर कर दिया है।

उनके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो और लेगस्पिनर जेफरी वेंडरसे को भी वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है।

जनवरी 2023 के बाद से शनाका ने इस प्रारूप में सिर्फ एक अर्धशतक जमाया है। जिससे पता चलता है कि वह खराब दौर से गुजर रहे हैं।

शनाका जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए श्रीलंका की सफेद गेंद वाली टीम में थे, लेकिन पहले दो मैचों में आठ और सात का स्कोर बनाने के बाद उन्हें तीसरे वनडे से बाहर कर दिया गया था।

उनकी जगह चमिका करुणारत्ने के प्लेइंग-11 में खाली तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका निभाने की उम्मीद है।

कप्तान कुसल मेंडिस के साथ पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, शेवोन डेनियल और जेनिथ लियानाज भी शामिल हैं जो जिम्बाब्वे के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज थे।

वानिंदु हसरंगा और महेश थीक्षाना स्पिन-गेंदबाजी विभाग का नेतृत्व करेंगे, जिसमें अकिला धनंजय और ऑलराउंडर डुनिथ वेलालेज और सहान अराचिगे भी शामिल हैं। करुणारत्ने के अलावा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका और प्रमोद मदुशन टीम के अन्य तेज गेंदबाज हैं।

श्रीलंका वनडे टीम: कुसल मेंडिस (कप्तान), चैरिथ असलांका, पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, सहान अराचिगे, शेवोन डेनियल, जेनिथ लियानागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा, डुनिथ वेललेज, प्रमोद मदुशन, अकिला धनंजय और वानिंदु हसरंगा

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news