खेल

कोहली की अनुपस्थिति भारत के लिए, श्रृंखला के लिए और विश्व क्रिकेट के लिए झटका: नासिर हुसैन
08-Feb-2024 8:49 PM
कोहली की अनुपस्थिति भारत के लिए, श्रृंखला के लिए और विश्व क्रिकेट के लिए झटका: नासिर हुसैन

चेन्नई, 8 फरवरी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि विराट कोहली जैसे खिलाड़ी का आगामी टेस्ट मैच में नहीं खेलना सिर्फ भारतीय टीम ही नहीं बल्कि श्रृंखला और विश्व क्रिकेट के लिए झटका है।

हुसैन ने हालांकि भारतीय क्रिकेटर के व्यक्तिगत जिंदगी को प्राथमिकता देने का समर्थन किया।

कोहली व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से हट गये थे। उनके राजकोट और रांची में आगामी मुकाबलों में भी खेलने की संभावना नहीं है। धर्मशाला में अंतिम टेस्ट में भी उनका खेलना संदिग्ध है।

पांच टेस्ट की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है।

हुसैन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ पर कहा, ‘‘हां, अभी पुष्टि नहीं हुई है। ये सब अटकलें हैं, वह अगले दो टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं। अगले कुछ घंटों में वे अपनी टीम घोषित करेंगे। यह अगले तीन टेस्ट मैच के लिए होगी या नहीं, कुछ भी अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन यह झटका होगा। ’’

हुसैन ने कहा, ‘‘यह भारत के लिए झटका होगा। यह श्रृंखला के लिए झटका होगा। यह विश्व क्रिकेट के लिए झटका होगा। यह एक विशेष श्रृंखला होने जा रही है। यह पहले ही शुरू हो चुकी है। पहले दो मैच काफी शानदार रहे। ’’

कोहली की उपलब्धियों और क्रिकेट में योगदान की प्रशंसा करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि उन जैसा खिलाड़ी 15 साल तक खेल की सेवा करने के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताने का हकदार है।

उन्होंने कहा, ‘‘खेल को विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का भी ध्यान रखने की जरूरत है। वह पिछले 15 साल से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और अगर उन्हें परिवार के साथ रहने के लिए खेल से ब्रेक की जरूरत है तो हम उन्हें शुभकामनायें देते हैं। ’’

हुसैन ने कहा, ‘‘भले ही इस कारण हमें एंडरसन बनाम कोहली का दिलचस्प मुकाबला देखने को नहीं मिले जैसा हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है तो भी ठीक है। लेकिन कोहली और उनका परिवार और उनकी निजी जिंदगी सर्वोपरि है। ’’

हुसैन ने यह भी कहा कि कोहली की जगह लेना मुश्किल है लेकिन उन्हें केएल राहुल के अंतिम एकादश में शामिल होने की उम्मीद है जो दर्द के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाये थे।

उनहोंने कहा, ‘‘विराट कोहली खेल और किसी श्रृंखला के खेलने वाले महान बल्लेबाजों में से एक हैं। और उनके जैसे खिलाड़ी की किसी भी टीम को कमी खलेगी। लेकिन जैसा कि हमने देखा है कि उनके पास युवा बल्लेबाजों की काफी अच्छी जमात है। ’’

हुसैन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि केएल राहुल भारत के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं जो दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाये थे। ’’

तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 से 19 फरवरी तक खेला जायेगा जबकि चौथा टेस्ट रांची में 23 से 27 फरवरी तक होगा।

हाल में कोहली के मित्र और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने यूट्यूब शो पर खुलासा किया था कि भारतीय बल्लेबाज अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए टेस्ट मैच नहीं खेल पा रहे हैं।  (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news