अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में राजनीतिक दलों के बीच झड़प में तीन की मौत, सात घायल
12-Feb-2024 12:39 PM
पाकिस्तान में राजनीतिक दलों के बीच झड़प में तीन की मौत, सात घायल

इस्लामाबाद, 12 फरवरी । पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में दो राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी दलों के बीच झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आधिकारिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ को बताया कि रविवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस (जीडीए) के कार्यकर्ताओं के बीच लरकाना जिले में सशस्त्र झड़प हुई।

श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिद्वंद्वियों के बीच तीखी बहस इतनी बिगड़ गई कि गोलीबारी शुरू हो गई, इसमें दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता और उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मारे गए और घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, इसमें एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गए और इलाके में स्थिति नियंत्रण में है।

एक पुलिस अधिकारी सहित घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनमें से दो की हालत गंभीर है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news