खेल

कर्नल सीके नायुडु ट्रॉफी में ग्रुप डी छठवां मैच रहा ड्रा
15-Feb-2024 3:29 PM
कर्नल सीके नायुडु ट्रॉफी में  ग्रुप डी छठवां मैच रहा ड्रा

रायपुर, 15 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश क्रिकेट संघ ने बताया कि बी.सी.सी.आई. द्वारा कर्नल सी के नायुडु ट्रॉफी 2023-24 का आयोजन दिनाकं 07 जनवरी 2024 से किया जा रहा है। जिसमें ग्रुप डी में छत्तीसगढ़ अंडर 23 की टीम का छठवां मैच दिनांक 11-14 फरवरी 2024 को के एल सैनी स्टेडियम, जयपुर में राजस्थान अंडर 23 टीम के विरुद्ध खेला गया। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। राजस्थान अंडर 23 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 127.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर 425 रन बनाये हेै। राजस्थान की ओर से जेड ए खान ने 221 रन तथा रोहन ने 82 रनां े का योगदान दिया।

संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ की ओर से सत्यम दुबे ने 4 विकेट, दिपक यादव ने 3 विकेट तथा वरुण सिंह भुई ने 2 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 91.1 ओवरां े में 10 विकेट पर 269 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से प्रथम चाजक ने 92 रन तथा आयुश पांडे ने 86 रनों का योगदान दिया। राजस्थान की ओर से हिमाष्ं ाु नेहरा ने 5 विकेट प्राप्त किये। 

संघ ने बताया कि फॉलोऑन खेलते हुये छत्तीसगढ़ ने अपनी दुसरी पारी मे ं 93.5 ओवरों में 9 विकटे पर 389 रन बनाकर पारी घोशित कर दीं। छत्तीसगढ़ की ओर से हर्श साहु ने 107 रन तथा आयुश पांडे ने 96 रन बनाये। राजस्थान की ओर से हिमांषु नेहरा ने 5 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 40 ओवरों में 8 विकेट पर 192 रन बना सकी। राजस्थान की ओर से रोहन विजय ने 56 रनों का योगदान दिया। छत्तीसगढ की ओर से अरीन द्विवेदी ने 5 विकटे प्राप्त किये। मैच ड्रा पर समाप्त हुआ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news