खेल

भारत ने तुर्की महिला कप के लिए 23 सदस्यीय टीम का किया ऐलान
18-Feb-2024 2:09 PM
भारत ने तुर्की महिला कप के लिए 23 सदस्यीय टीम का किया ऐलान

नई दिल्ली, 18 फरवरी । भारत की मुख्य महिला कोच लैंगम चाओबा देवी ने रविवार को 23 सदस्यीय सीनियर राष्ट्रीय टीम की घोषणा की, जो 21 से 27 फरवरी तक तुर्की के अलान्या में तुर्की महिला कप 2024 में भाग लेगी।

बेंगलुरु में एक सप्ताह के शिविर के बाद टीम सोमवार को तड़के तुर्की के लिए रवाना होगी। भारत ने इससे पहले दो बार 2019 और 2021 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

एआईएफएफ के कार्यवाहक महासचिव एम. सत्यनारायण ने कहा, "हमारी सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम ओलंपिक क्वालीफायर के बाद पहली बार खेलने जा रही है। जो तुर्की महिला कप को हमारे लिए एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट बनाती है।"

चार टीमों के टूर्नामेंट में एस्टोनिया, कोसोवो और हांगकांग भारत के प्रतिद्वंद्वी हैं, जो राउंड-रॉबिन प्रारूप में आयोजित किया जाएगा।

तुर्की महिला कप के लिए भारतीय टीम:

गोलकीपर: श्रेया हुडा, इलांगबाम पंथोई चानू, मोनालिसा देवी मोइरांगथेम।

डिफेंडर: आशालता देवी लोइटोंगबम, रंजना चानू सोरोखैबम, डालिमा छिब्बर, जूली किशन, अस्तम ओरांव, शिल्की देवी हेमाम।

मिडफील्डर: अंजू तमांग, संगीता बासफोर, कार्तिका अंगमुथु, मनीषा, काजोल डिसूजा, इंदुमथी कथिरेसन।

फॉरवर्ड: ग्रेस डांगमेई, सौम्या गुगुलोथ, करिश्मा पुरूषोत्तम शिरवोइकर, संध्या रंगनाथन, संजू, प्यारी ज़ाक्सा, काव्या पक्कीरिसामी, ज्योति।

मुख्य कोच: लैंगम चाओबा देवी।

तुर्की महिला कप 2024 में भारत के कार्यक्रम:

21 फरवरी: भारत बनाम एस्टोनिया

24 फरवरी: भारत बनाम हांगकांग

27 फरवरी: कोसोवो बनाम भारत

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news