अंतरराष्ट्रीय

कैलिफोर्निया में नहीं थम रहा बारिश का कहर, बाढ़ की चेतावनी
20-Feb-2024 12:09 PM
कैलिफोर्निया में नहीं थम रहा बारिश का कहर, बाढ़ की चेतावनी

लॉस एंजेलिस, 20 फरवरी । कैलिफोर्निया में भारी बारिश ने चौतरफा तबाही मचाकर रख दी है। आलम यह है कि करीब 37 मिलियन से भी अधिक लोग बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशांत क्षेत्र में बने एक कम दबाव के क्षेत्र के कारण बड़े पैमाने पर भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है।

एनडब्ल्यूएस के अनुसार, सांता बारबरा और वेंचुरा सहित दक्षिणी कैलिफोर्निया काउंटियों के लिए सोमवार सुबह बाढ़ की चेतावनी जारी की गई, जहां पहले ही 2 से 5 इंच बारिश हो चुकी थी।

कैलिफ़ोर्निया की परिवहन एजेंसी ने बताया कि बाढ़ और चट्टानों के खिसकने के कारण राज्य भर में कई सड़कें बंद कर दी गईं।

एनडब्ल्यूएस के अनुसार, सोमवार दोपहर और शाम को विनाशकारी हवा के झोंके, ओलावृष्टि और गंभीर तूफान आ सकते हैं।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news