अंतरराष्ट्रीय

यमन के हौथी समूह ने अदन की खाड़ी में दो अमेरिकी जहाजों पर किया हमला
20-Feb-2024 12:50 PM
यमन के हौथी समूह ने अदन की खाड़ी में दो अमेरिकी जहाजों पर किया हमला

सना, 20 फरवरी  । यमन के हौथी समूह ने घोषणा की है कि उन्होंने अदन की खाड़ी में दो अमेरिकी जहाजों पर मिसाइल हमले किए।

समूह के सैटेलाइट टीवी चैनल अल-मसीरा द्वारा प्रसारित एक टेलीविज़न बयान में, हौथी सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने सोमवार शाम को कहा कि अमेरिकी जहाजों, सी चैंपियन और नेविस फोर्टुना पर हमले किए गए।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सरिया के हवाले से बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान हौथी ने चार बार हमला किया।

सबसे पहले एक ब्रिटिश जहाज को निशाना बनाया गया। वह पूरी तरह डूब गया। दूसरे ने होदेइदा गवर्नरेट के हवाई क्षेत्र में एक अमेरिकी एमक्यू9 ड्रोन को मार गिराया, जबकि पिछले दो हमलों में दो अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाया गया।

हौथी सैन्य प्रवक्ता ने बयान में कहा, "लाल सागर और अरब सागर में हमारा अभियान बढ़ेगा और तब तक नहीं रुकेगा जब तक गाजा पर इजरायली हमला जारी रहेगा।"

इससे पहले सोमवार को ब्रिटेन की समुद्री व्यापार संचालन एजेंसी ने कहा था कि ब्रिटेन में पंजीकृत जहाज से चालक दल सुरक्षित निकल गया है।

इस बीच, यूएस सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक संक्षिप्त बयान में कहा कि ब्रिटिश मालवाहक जहाज उत्तरी यमन में हौथी-नियंत्रित क्षेत्रों से दागी गई दो बैलिस्टिक मिसाइलों से नष्ट हो गया।

यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा,"18 फरवरी को रात 9:30 से 10:45 बजे के बीच, दो एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलें यमन के ईरान समर्थित हौथी आतंकवादी-नियंत्रित क्षेत्रों से बेलीज-ध्वजांकित, ब्रिटेन के स्वामित्व वाले जहाज एमवी रूबीमार पर दागी गईं। इनमें से एक मिसाइल जहाज से टकराया, इससे जहाज को क्षति हुई।''

यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा, "जहाज ने एक संकट कॉल जारी की और एक अन्य व्यापारी जहाज के साथ गठबंधन युद्धपोत ने एमवी रूबीमार के चालक दल को बचा लिया गया।"

हौथी बलों ने अमेरिका और ब्रिटेन पर बंदरगाह शहर होदेइदाह में अल-जबाना क्षेत्र पर हवाई हमला करने का आरोप लगाया, जो हौथी नियंत्रण में है।

वहां के निवासियों ने कहा कि एक खाली स्थान पर विस्फोट हुआ।

शनिवार को, यूएस सेंट्रल कमांड ने हौथी के खिलाफ पांच बार हमले किया।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news