अंतरराष्ट्रीय

यमन सरकार ने की वाणिज्यिक जहाज पर हमले के लिए हौथी विद्रोहियों की निंदा
22-Feb-2024 12:11 PM
यमन सरकार ने की वाणिज्यिक जहाज पर हमले के लिए हौथी विद्रोहियों की निंदा

अदन (यमन), 22 फरवरी । यमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार ने युद्धग्रस्त यमन के लिए 40 हजार टन अनाज ले जा रहे एक वाणिज्यिक जहाज पर हौथी समूह के हमले की कड़ी निंदा की है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी सबा समाचार एजेंसी द्वारा जारी एक बयान में, सरकार ने बुधवार को कहा कि सी चैंपियन नाम के जहाज पर हौथी बलों ने सोमवार को अर्जेंटीना से दक्षिणी यमन के अदन बंदरगाह की ओर जाते समय गोलीबारी की । .

हौथी घोषणा के अनुसार, हमला दो बैलिस्टिक मिसाइलों से किया गया था।

सरकार ने कहा कि जहाज 40 हजार टन अनाज ले जा रहा था, इसमें से 9,229 टन मक्का अदन के लिए भेजा गया था। बाकी को होदेइदाह के हौथी-नियंत्रित बंदरगाह पर अनलोड किया जाना था।

सरकार के अनुसार, सी चैंपियन ने देश में गृहयुद्ध शुरू होने के बाद से पांच वर्षों में यमन को 11 बार खाद्य सहायता पहुंचाई है।

यमन के सूचना मंत्री मुअम्मर अल-एरयानी ने हमले को "वाणिज्यिक जहाजों पर हौथी हमलों की खतरनाक वृद्धि" बताया।

उन्होंने हौथी पर यमन के मानवीय संकट को बढ़ाने और निर्दोष नागरिकों को इसकी कीमत चुकाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया।

हौथी ने पिछले साल नवंबर के मध्य से लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय जहाजों पर अपने हमले तेज कर दिए हैं। वे गाजा में फिलिस्तीनियों पर इजरायली हमलों का विरोध कर रहे हैं।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news