अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलियाई बिशप क्रिस्टोफ़र सॉन्डर्स पर रेप का आरोप तय
23-Feb-2024 9:24 AM
ऑस्ट्रेलियाई बिशप क्रिस्टोफ़र सॉन्डर्स पर रेप का आरोप तय

BEN COLLINS

ऑस्ट्रेलिया के बिशप क्रिस्टोफ़र सॉन्डर्स पर बलात्कार और कई यौन अपराधों के आरोप तय किए गए हैं. इनमें से कई मामले बच्चों के ख़िलाफ़ अपराध के हैं.

74 साल के सॉन्डर्स को बुधवार ब्रूम में गिरफ़्तार किया गया था. उनपर साथ ही साथ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन पुलिस और पोप ने भी जाँच के आदेश दिए हैं.

इस तरह के आरोपों का सामना करने वाले वह सबसे वरिष्ठ कैथोलिक पादरियों में से एक हैं.

सॉन्डर्स पर रेप के दो आरोप हैं. इसके अलावा उनपर अशोभनीय व्यवहार से जुड़े 14 मामले दर्ज कराए गए हैं और तीन मामले बच्चों के साथ गलत तरीके से व्यवहार से जुड़े हैं.

ये कथित मामले पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के कई इलाकों में साल 2008 से 2014 के बीच के हैं.

इससे पहले कार्डिनल जॉर्ज पेल को भी यौन अपराध से जुड़े केस में जेल हुई थी और बाद में उन्हें बरी कर दिया गया था.

जॉर्ज पेल अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनके बाद सॉन्डर्स ही ऑस्ट्रेलिया के सबसे वरिष्ठ कैथोलिक पदाधिकारी हैं जिनपर बच्चों के साथ यौन शोषण जैसे आरोप तय किए गए हैं.

गुरुवार को बयान जारी कर ऑस्ट्रेलियाई कैथोलिक बिशप कॉन्फ़्रेंस ने पुलिस के साथ सहयोग करने का वादा किया और कहा कि सॉन्डर्स पर लगे आरोप बेहद 'गंभीर और परेशान करने वाले' हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news