अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन को मिसाइल देने पर जर्मनी में चल रही बैठक की बातचीत को रूस ने किया हैक
03-Mar-2024 8:42 AM
यूक्रेन को मिसाइल देने पर जर्मनी में चल रही बैठक की बातचीत को रूस ने किया हैक

रूस ने जर्मनी की एक अहम बैठक की बातचीत को हैक कर लिया है. जर्मनी ने माना है कि ये साफ़तौर पर हैकिंग है.

बैठक में जर्मन अफसर यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें देने और इसके संभावित लक्ष्यों के बारे में बात कर रहे थे.

रूस के सरकारी आरटी चैनल ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंस का ऑडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है. इस पोस्ट में जर्मन अफसर कर्च ब्रिज को मिसाइल से निशाना बनाए जाने पर चर्चा कर रहे हैं. ये ब्रिज रूस और क्राइमिया को जोड़ता है.

रूसी नेताओं ने कहा है कि इस ऑडियो से साबित होता है कि रूस का 'कट्टर दुश्मन' उनके देश पर हमले की योजना बना रहा है.

जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ शॉल्त्स ने शनिवार को कहा कि ये ऑडियो लीक बेहद गंभीर मामला है. 

उन्होंने कहा कि इसकी पूरी गहनता, गंभीरता और तेज़ी से जांच चल रही है. 'दा स्पीगल मैगज़ीन' के मुताबिक़ ये वीडियो कॉन्फ्रेंस जर्मन सेना गुप्त आंतरिक नेटवर्क पर न होकर वेबएक्स प्लेटफॉर्म पर हुई थी.(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news