अंतरराष्ट्रीय

यमन के हौथियों ने अदन की खाड़ी में सिंगापुर के झंडे वाले जहाज पर किया हमला
09-Mar-2024 12:51 PM
यमन के हौथियों ने अदन की खाड़ी में सिंगापुर के झंडे वाले जहाज पर किया हमला

अदन (यमन), 9 मार्च । यमन के हौथी समूह ने अदन की खाड़ी में सिंगापुर के झंडे वाले एक जहाज पर मिसाइलों से हमला किया।

एक अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि सिंगापुर के झंडे वाले मालवाहक जहाज प्रोपेल फॉर्च्यून को अदन के तट से लगभग 50 समुद्री मील दूर मिसाइलों से निशाना बनाया गया।

हमले में जहाज के चालक दल के सदस्यों के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।

यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने घटना की पुष्टि की है।

अभी तक हौथी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

यह हमला हौथी द्वारा बुधवार को बारबाडोस के झंडे वालेे "ट्रू कॉन्फिडेंस" मालवाहक जहाज को निशाना बनाकर किए गए इसी तरह के मिसाइल हमले के बाद हुआ है। हौथी समूह ने दावा किया था कि वह अमेरिकी जहाज था। यूएस सेंट्रल कमांड के अनुसार, उस हमले में जहाज के चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

गौरतलब है कि हौथी ने ये हमले गाजा में इजराइली हमलों के विरोध में शुरू किया है। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news