अंतरराष्ट्रीय

विदेशी पूंजी आकर्षित करने की योजना पर चीन कर रहा अमल
20-Mar-2024 5:56 PM
विदेशी पूंजी आकर्षित करने की योजना पर चीन कर रहा अमल

बीजिंग, 20 मार्च । चीनी राज्य परिषद ने हाल में उच्च स्तरीय खुलेपन को बढ़ाकर विदेशी पूंजी का आकर्षण और प्रयोग करने की योजना बनाई। इसमें कहा गया है कि विदेशी निवेश चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण का निर्माण और चीन व विश्व अर्थव्यवस्था के समान विकास बढ़ाने की महत्वपूर्ण शक्ति है।

नई विकास अवधारणा का पूर्ण, सटीक और व्यापक कार्यान्वयन कर बाजार-उन्मुख, कानूनी और अंतर्राष्ट्रीय प्रथम श्रेणी का व्यावसायिक वातावरण तैयार करना होगा, ताकि चीन में विकास करने का विदेशी निवेशकों का विश्वास मजबूत हो सके।

योजना में कहा गया है कि चीन बाजार में प्रवेश का विस्तार कर विदेशी निवेश की उदारीकरण का स्तर उन्नत करेगा। चीन विदेशी निवेश का आकर्षण बढ़ाने के लिए उदार नीति अपनाएगा। चीन निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के वातावरण में सुधार कर विदेशी उद्यमों को अच्छी सेवा देगा। चीन नवाचार तत्वों के प्रवाह को सुचारू कर देसी-विदेशी उद्यमों का सहयोग बढ़ाएगा।

इसके साथ चीन घरेलू नियम में सुधार कर उच्च-मानक अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक और व्यापारिक नियमों के साथ अच्छे से जोड़ेगा। योजना में यह भी कहा गया है कि चीन के विभिन्न क्षेत्रों को बेहतर व्यापारिक वातावरण तैयार करने और सेवा में सुधार करने को प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकि कदमों का ठोस कार्यान्वयन किया जा सके।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news