अंतरराष्ट्रीय

कोलंबिया यूनिवर्सिटी में न्यूयॉर्क पुलिस की रेड, गिरफ़्तार किए गए छात्र प्रदर्शनकारी
01-May-2024 8:36 AM
कोलंबिया यूनिवर्सिटी में न्यूयॉर्क पुलिस की रेड, गिरफ़्तार किए गए छात्र प्रदर्शनकारी

कोलंबिया के स्टूडेंट रेडियो स्टेशन ने बताया है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों को ले जाने के लिए न्यूयॉर्क पुलिस की एक बस परिसर से कुछ दूर, 116वीं स्ट्रीट एंड ब्रॉडवे पर पहुंची है.

यूएस टीवी नेटवर्क पर प्रसारित किए जा रहे फुटेज में दिखाया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी जिनमें से कइयों ने कोलंबिया-ब्रांड वाले स्वेटशर्ट औरअन्य तरह के कपड़े पहने हुए हैं वो इन बसों में घुस रहे हैं.

हमें अब तक ये पता नहीं है कि कितने छात्रों की गिरफ़्तारी हुई है.

सीएनएन को एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि न्यूयॉर्क पुलिस ने आज के ऑपरेशन में आंसू गैस का इस्तेमाल नहीं किया बल्कि फ्लैश बैंग ग्रेनेड का इस्तेमाल किया है.

अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित कोलंबिया यूनिवर्सिटी के कैंपस में मंगलवार की रात न्यूयॉर्क पुलिस दाखिल हुई है.

बीते कुछ दिनों से ग़ज़ा में युद्ध को लेकर फलस्तीनियों के समर्थन में अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में व्यापक विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं.

ख़बर थी कि यहां छात्रों ने कैंपस में स्थित हैमिलटन हॉल पर कब्ज़ा कर लिया है. उनके खिड़कियां तोड़ कर अंदर घुस गए हैं.

इसके बाद कैंपस में पुलिस दाखिल हुई. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news