अंतरराष्ट्रीय

छ्वेछ्याओ-2 रिले उपग्रह लॉन्च, मिशन पूरी तरह रहा सफल
20-Mar-2024 6:00 PM
छ्वेछ्याओ-2 रिले उपग्रह लॉन्च, मिशन पूरी तरह रहा सफल

बीजिंग, 20 मार्च । चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन के अनुसार, बुधवार की सुबह 8.31 बजे छ्वेछ्याओ-2 ट्रैकिंग व डेटा रिले उपग्रह को ले जाने वाले लॉन्ग मार्च-8 याओ- 3 वाहक रॉकेट को चीन के वनछांग अंतरिक्ष प्रक्षेपण स्थल से लॉन्च किया गया।

चीन की चंद्र अन्वेषण परियोजना के चौथे चरण के महत्वपूर्ण भाग के रूप में छ्वेछ्याओ-2 रिले उपग्रह पृथ्वी और चंद्रमा के बीच नये "ब्रिज" बनाते हुए चंद्र अन्वेषण छांग'अ-4 और छांग'अ-6 आदि मिशनों के लिए पृथ्वी-चंद्र ट्रैकिंग व डेटा रिले संचार प्रदान करेगा।

लॉन्ग मार्च 8 याओ-3 वाहक रॉकेट के 24 मिनट तक उड़ान भरने के बाद, उपग्रह और रॉकेट अलग हो गए, जिससे छ्वेछ्याओ-2 रिले उपग्रह को 200 किमी की उपभू ऊंचाई और 4.2 लाख किलोमीटर की अपभू ऊंचाई के साथ पूर्व निर्धारित पृथ्वी-चंद्रमा स्थानांतरण कक्षा में सीधे भेजा गया।

रिले उपग्रह के सौर विंग और रिले संचार एंटीना को सामान्य रूप से तैनात किया गया था, और लॉन्च मिशन पूरी तरह सफल रहा।

गौरतलब है कि छ्वेछ्याओ-2 छ्वेछ्याओ रिले उपग्रह के बाद पृथ्वी की कक्षा से दूर दुनिया का दूसरा समर्पित रिले उपग्रह बन जाएगा, जो छांग'अ-6 चंद्र नमूना मिशन के लिए सहायता प्रदान करेगा, और इसके लिए रिले संचार सेवाएं प्रदान करेगा।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news