ताजा खबर

पाकिस्तान: ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्पलेक्स में हथियारबंद लोगों का हमला, एक सुरक्षाकर्मी सहित आठ की मौत
20-Mar-2024 8:28 PM
पाकिस्तान: ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्पलेक्स में हथियारबंद लोगों का हमला, एक सुरक्षाकर्मी सहित आठ की मौत

ISPR

 

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्पलेक्स में बुधवार को कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला किया. ग्वादर प्रशासन के अनुसार इस दौरान सात हमलावर और एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हुई है.

इस हमले की ज़िम्मेदारी चरमपंथी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है और कहा है कि इस अभियान को संगठन की माजिद ब्रिगेड ने अंजाम दिया था.

ग्वादर प्रशासन का कहना है कि हमले के बाद परिसर को पूरी तरह खाली करा लिया गया है. ग्वादर के डिप्टी कमिश्नर मेजर (रिटायर्ड) औरंगज़ेब बदिनी ने बीबीसी उर्दू को बताया है कि इस अभियान में सात हमलावर मारे गए हैं. वहीं एक सुरक्षा अधिकारी की भी मौत हुई है.

बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी परिसर से विस्फोट और गोलीबारी की आवाज़ें सुनी गईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया.

इस साल बलूचिस्तान में दूसरे बड़े हमले में माजिद ब्रिगेड का नाम सामने आया है.

इससे पहले 29 और 30 जनवरी 2024 की रात आत्मघाती हमलावरों सहित कई चरमपंथियों ने माच शहर में पुलिस स्टेशन पर हमला किया था. इस दौरान सुरक्षाबलों के अभियान में तीन आत्मघाती हमलावरों सहित कुल 11 चरमपंथी मारे गए थे.

ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्पलेक्स महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय है. इस परिसर में चुनाव आयोग और सुरक्षा से जुड़ी संस्थाओं के कार्यालय भी हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news