अंतरराष्ट्रीय

सीरिया पर हुए इसराइली हवाई हमले में कम से कम 42 लोगों की मौत
30-Mar-2024 8:34 AM
सीरिया पर हुए इसराइली हवाई हमले में कम से कम 42 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ उत्तर पश्चिम सीरिया में हुए हवाई हमलों में कम से कम 42 लोग मारे गए हैं.

सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि स्थानीय समयानुसार रात पौने दो बज़े (भारतीय समयानुसार सवा चार बज़े) अलेप्पो के पास कई जगहों को इसराइली विमानों ने निशाना बनाया.

ब्रिटेन स्थित एक निगरानी संस्था का कहना है कि हिज़्बुल्लाह के हथियार भंडार को निशाना बनाने के कारण इस हमले में​ हिज़्बुल्लाह के कई चरमपंथी और सीरिया के कई सैनिक मारे गए.

इस हमले के कुछ घंटे बाद इसराइल की सेना ने कहा कि लेबनान में किए गए एक हवाई हमले में हिज़्बुल्लाह के एक सीनियर नेता अली आबेद अखसान नईम मारे गए हैं.

इसराइली सेना के अनुसार, वे हिज़्बुल्ला के मिसाइल और रॉकेट यूनिट के उप कमांडर थे और उनके पास इसराइल के नागरिकों पर हमले करने और उसकी योजना बनाने का दायित्व था.

इसराइल के दावों पर हिज़्बुल्ला की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

हमास के अलावा सीरिया, ईरान और हिज़्बुल्ला ये सभी इसराइल के अस्तित्व का विरोध करते हैं.

सात अक्टूबर को इसराइल पर हुए हमास के हमले के बाद इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच एक दूसरे पर हमले बढ़ गए हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news