अंतरराष्ट्रीय

यमन में हौथी हमले में सरकार समर्थक चार सैनिकों की मौत
30-Mar-2024 1:23 PM
यमन में हौथी हमले में सरकार समर्थक चार सैनिकों की मौत

अदन (यमन), 30 मार्च । यमन के दक्षिणी अल-ढालिया प्रांत में हौथी हमले में सरकार समर्थक कम से कम चार सैनिक मारे गए। एक सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि "हौथियो ने सबसे पहले अल-ढालिया प्रांत के उत्तरी मोर्चों पर सरकार समर्थक सेना पर ड्रोन हमला किया। इस हमले में चार सैनिक मारे गए।"

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से अधिकारी ने बताया कि बाद में एक जमीनी हमले में हौथियों ने छह सैनिकों को घायल कर दिया।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा दोनों पक्षाें से संयम बरतने के आग्रह के बावजूद हाल के महीनों में उनके बीच टकराव बढ़ा है।

गौरतलब है कि 2014 से ही यमन संघर्ष में उलझा हुआ है। हौथियों ने राजधानी सना पर नियंत्रण कर लिया है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news