अंतरराष्ट्रीय

सूडान सरकार ने अर्धसैनिक बलों पर यूनिसेफ सहायता ट्रकों को रोकने का आरोप लगाया
30-Mar-2024 2:08 PM
सूडान सरकार ने अर्धसैनिक बलों पर यूनिसेफ सहायता ट्रकों को रोकने का आरोप लगाया

खार्तूम, 30 मार्च । सूडान के विदेश मंत्रालय का आरोप है कि अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) ने उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी एल फैशर के रास्ते में मानवीय सहायता ले जा रहे संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के कई ट्रकों को रोक दिया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने शुक्रवार को दावा किया कि आरएसएफ ने उन ट्रकों को रोका जो विस्थापन शिविरों में भोजन और स्वास्थ्य संकट को दूर करने के लिए भेजे गए थे।

आरएसएफ पर सहायता आपूर्ति को रोकने और जब्त करने के लिए मेलिट शहर के पास बलों को तैनात कर अल-डब्बा-मेलिट-एल फैशर रूट पर मानवीय काफिले को बाधित करने का भी आरोप लगाया है।

यह घटनाक्रम सूडानी विदेश मंत्रालय की संयुक्त राष्ट्र को हाल ही में दी गई अधिसूचना के बाद सामने आया। जिसमें डारफुर क्षेत्र में सहायता परिवहन के लिए चाड के साथ अल-टीना क्रॉसिंग और पोर्ट सूडान-अटबारा-मेलिट-एल फैशर मार्ग के उपयोग के लिए सरकार की सहमति की पुष्टि की गई।

मंत्रालय ने भूमि मार्गों से समझौता किए जाने पर सहायता वितरण के लिए एल फ़ैशर हवाई अड्डों के उपयोग को भी मंजूरी दे दी। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि सूडान की आधी आबादी, लगभग 2.5 करोड़ लोगों को मानवीय सहायता और सुरक्षा की जरूरत है, लगभग 1.8 करोड़ लोगों को भोजन की कमी का खतरा है।

15 अप्रैल 2023 से सूडान में सशस्त्र बलों और आरएसएफ के बीच हिंसक टकराव चल रहा है, जिसके कारण लगभग 81 लाख व्यक्तियों का विस्थापन हुआ, जिनमें 63 लाख आंतरिक रूप से शामिल थे।

पिछले महीने की मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की स्थिति रिपोर्ट ने सशस्त्र संघर्ष स्थान और घटना डेटा परियोजना के डेटा का हवाला देते हुए संकेत दिया कि संघर्ष में लगभग 13,900 लोगों की जान चली गई है।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news