अंतरराष्ट्रीय

लंदन में ईरान के चैनल के एंकर पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
31-Mar-2024 9:02 AM
लंदन में ईरान के चैनल के एंकर पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

ब्रिटेन से संचालित एक ईरानी टीवी चैनल के एंकर को लंदन में उनके घर के बाहर चाकू मारा गया है.

2022 में ईरान में हुए हिजाब विरोधी प्रदर्शनों पर लंबी कवरेज करने वाले चैनल ईरान इंटरनेशनल चैनल ने बताया है कि उनके होस्ट पूरिया ज़ेराती पर उनके घर के बाहर एक समूह ने चाकू से हमला किया.

मेट्रोपॉलिटन पुलिस का कहना है कि आतंकवाद विरोधी विशेष सुरक्षा अधिकारी इस हमले की जांच में जुटे हैं. पुलिस के मुताबिक़ 36 वर्षीय पूरिया ज़ेराती अस्पताल में हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

पुलिस का कहना है कि हमला का मक़सद अभी स्पष्ट नहीं है और जांच अधिकारी हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रहे हैं.

नवंबर 2022 में ब्रितानी सुरक्षा एजेंसियों ने चैनल के लिए काम कर रहे लोगों पर ख़तरे को लेकर अंदेशा ज़ाहिर किया था. चैनल के स्टूडियो के बाहर नाकेबंदी की गई थी और हथियारबंद पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए थे.

उसी दौरान, ईरान की सरकार ने इस चैनल को एक 'आतंकवादी संगठन' घोषित किया था. फ़रवरी 2023 में ईरान इंटरनेशनल ने लंदन में अपना काम बंद कर वाशिंगटन डीसी में स्टूडियो बनाया था.

पिछले साल सितंबर में फिर से लंदन से चैनल का संचालन शुरू हुआ था. फ़ारसी भाषा में संचालित ये चैनल ईरान की सरकार की नीतियों का विरोध करता रहा है. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news