अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में इसराइली हवाई हमले में तीन विदेशी सहायता कर्मियों समेत चार की मौत
02-Apr-2024 9:01 AM
ग़ज़ा में इसराइली हवाई हमले में तीन विदेशी सहायता कर्मियों समेत चार की मौत

ग़ज़ा में इसराइल के हवाई हमले में तीन विदेशी सहायता कर्मियों और उनके ड्राइवर की मौत हो गई है.

हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि मारे गए सहायता कर्मियों में एक ब्रिटेन का नागरिक था जबकि दूसरा पोलैंड और तीसरा ऑस्ट्रेलिया का नागरिक था. उनके साथ उनके फ़लस्तीनी ड्राइवर की भी मौत हो गई है.

फ़लस्तीन के एक सूत्र ने बीबीसी को बताया है कि ये सहायता कर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे. इस पर वर्ल्ड सेंट्रल किचन (डब्ल्यूसीके) का लोगो लगा हुआ था.

वर्ल्ड सेंट्रल किचन एक अमेरिकी एनजीओ है, जो ग़ज़ा में लोगों को खाना मुहैया करा रहा था. इसराइली सेना ने कहा है कि वह इस घटना की जांच करा रहा है.

अल-अक्सा अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि अस्पताल में इन चारों सहायता कर्मियों के शव लाए गए थे.

दरअसल ये सहायता कर्मी दैर-अल-बलाह में अपनी कार में सफर कर रहे थे. जिस समय वो तटीय इलाकों से गुज़र रहे थे उसी वक्त उन पर हवाई हमला हुआ. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news