राष्ट्रीय

वायु सेना ने कश्मीर में एनएच-44 पर की चिनूक हेलीकॉप्टरों की आपातकालीन परीक्षण लैंडिंग
02-Apr-2024 12:19 PM
वायु सेना ने कश्मीर में एनएच-44 पर की चिनूक हेलीकॉप्टरों की आपातकालीन परीक्षण लैंडिंग

श्रीनगर, 2 अप्रैल। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने मंगलवार तड़के जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एनएच-44 पर चिनूक हेलीकॉप्टरों की सफलतापूर्वक आपातकालीन परीक्षण लैंडिंग की।

यह अभ्यास जिले के बिजबेहरा क्षेत्र में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच -44) पर 3.5 किमी लंबे खंड पर किया गया।

भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने कहा कि आपातकालीन परीक्षण लैंडिंग और टेक ऑफ ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

अधिकारियों ने मौके पर सुरक्षा के साथ रडार और सीसीटीवी सहित अन्य तकनीकी उपकरणों की व्यवस्था की थी।

इस दौरान इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था।

इस परीक्षण से युद्ध, बाढ़, एनडीआरएफ के बचाव अभियान, हवाई मार्ग से राहत सामग्री गिराने, फंसे हुए लोगों को निकालने व अन्य आपातकालीन जरूरतों में मदद मिलेगी।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news