राष्ट्रीय

मैं राजनीतिक साजिश का शिकार : शेख शाहजहां
03-Apr-2024 2:11 PM
मैं राजनीतिक साजिश का शिकार : शेख शाहजहां

कोलकाता, 3 अप्रैल। पांच जनवरी को संदेशखाली में ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर हमले के आरोपी मास्टरमाइंड व तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शेख शाहजहां ने बुधवार को कहा कि मैं राजनीतिक साजिश का शिकार हूं।

ईडी के साल्ट लेक कार्यालय से बाहर निकलने पर शाहजहां ने कहा, “मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। मुझे जानबूझकर फंसाया जा रहा है, मैं राजनीतिक साजिश का शिकार हूं।”

शाहजहां ने किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल का नाम लिए बिना कहा, ''आप समझ सकते हैं कि इस साजिश के पीछे कौन है।''

जिला अदालत के आदेश के मुताबिक वह 13 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में रहेगा।

इससे पहले, सीबीआई हिरासत में रहते हुए शाहजहां ने कहा था कि उसे भरोसा है कि अल्लाह उसे न्याय दिलाएंगे।

इस बीच, सूत्रों ने कहा कि पूछताछ के दौरान, शाहजहां ने 5 जनवरी को संदेशखाली में केंद्रीय एजेंसी के कर्मियों पर हमला करने वालों के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है।

सूत्रों ने बताया कि शाहजहां ने अधिकारियों से कहा कि वह इस हमले की निंदा करता है और हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के लिए सजा चाहता है।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news