अंतरराष्ट्रीय

न्यूयॉर्क में भूकंप के तेज़ झटके, हिलने लगी स्टैचू ऑफ़ लिबर्टी, घरों और सड़कों पर दरारें
06-Apr-2024 8:38 AM
न्यूयॉर्क में भूकंप के तेज़ झटके, हिलने लगी स्टैचू ऑफ़ लिबर्टी, घरों और सड़कों पर दरारें

शुक्रवार को आए भूकंप के तेज़ झटकों से अमेरिका के न्यूयॉर्क में गगनचुंबी इमारतें हिलने लगीं. यह भूकंप रिक्टर स्केल पर 4.8 तीव्रता का था और इससे सड़कों पर दरारें पड़ गईं.

वीडियो में दिख रहा है कि न्यूयॉर्क की आइकोनिक प्रतिमा स्टैचू ऑफ़ लिबर्टी और कई इमारतें हिलती दिख रही हैं.

न्यू जर्सी के पास आए इस भूकंप को पेन्सिल्वेनिया से लेकर कनेक्टिकट तक महसूस किया गया.

लोगों ने कहा कि उन्हें ज़मीन के अंदर गड़गड़ाहट की आवाज़ सुनाई दी. घर के अंदर सामान गिर गए और कई जगहों पर दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं.

अधिकारी अब इस भूकंप से हुए नुक़सान का आंकलन करने में जुटे हुए हैं.

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप के बाद कम से कम छह आफ़्टरशॉक्स महसूस किए गए जिनमें एक 4 तीव्रता का था.

स्थानीय निवासी जोन कॉक्सवेल ने बीबीसी को बताया कि उन्हें लगा कि ज़मीन के अंदर ट्रेन गुज़र रही है. वो लोवर मैनहट्टन में रहती हैं. लेकिन फिर उन्हें एहसास हुआ कि वो तो इमारत के नौवीं मंज़िल पर हैं.

जिस समय भूकंप आया उस समय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मुख्यालय में ग़ज़ा को लेकर एक बैठक चल रही थी. लेकिन भूकंप की वजह से इसे थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा.

उस समय सेव द चिल्ड्रेन की प्रतिनिधि जांती सोएरिप्तो का भाषण चल रहा था, तभी उन्होंने अचानक कहा, "क्या ये भूकंप है? "

अमेरिका के ईस्ट कोस्ट का इलाका सुरक्षित माना जाता है और कहा जा रहा है कि यह भूकंप 140 साल बाद आया है.

जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि यहां लाखों साल पहले सक्रिय टेक्टोनिक प्लेट थी, लेकिन बाद में निष्क्रिय हो गईं, हो सकता है फिर से उसमें हलचल शुरू हुई हो. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news