अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में सहायता कर्मचारियों पर हमले करने के ज़िम्मेदार दो वरिष्ठ अधिकारियों को इसराइल ने बर्ख़ास्त किया
06-Apr-2024 9:21 AM
ग़ज़ा में सहायता कर्मचारियों पर हमले करने के ज़िम्मेदार दो वरिष्ठ अधिकारियों को इसराइल ने बर्ख़ास्त किया

 

ग़ज़ा में 'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' के सहायता कर्मियों पर हुए हमले के बाद इसराइली सेना ने इस घटना के लिए दो वरिष्ठ अधिकारियों को ज़िम्मेदार ठहराते हुए उन्हें बर्ख़ास्त कर दिया है.

इसराइली सेना ने घोषणा की है कि वो इस घटना की विस्तार से समीक्षा करेगी.

इसराइल ने माना है कि उसके ड्रोन ऑपरेटर ने बैग लिए एक सहायता कर्मी को ग़लती से बंदूकधारी समझ लिया.

इससे पहले 1 अप्रैल को ग़ज़ा पर हुए हवाई हमलों में ब्रिटेन के तीन और ऑस्ट्रेलिया के एक नागरिक सहित कुल सात सहायता कर्मी मारे गए थे.

यह घटना तब हुई थी, जब सहायता कर्मी एक गोदाम से लौट रहे थे. इस घटना के बाद वर्ल्ड सेंट्रल किचन ने ग़ज़ा में अपना काम निलंबित करने का एलान किया था.

वर्ल्ड सेंट्रल किचन के संस्थापक एंड्रयूज ने इस हमले को युद्ध के दौरान मानवीय मदद पहुंचाने वाले संगठनों पर हमला बताते हुए इसके लिए इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराने की मांग की थी.

बताया गया कि वर्ल्ड सेंट्रल किचन के सहायता कर्मी चैरिटी के लोगो वाली बुलेटप्रूफ़ जैकेट पहने हुए थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news