राष्ट्रीय

नोएडा में गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा, ट्रैफिक के लिए दिशानिर्देश जारी
12-Apr-2024 5:33 PM
नोएडा में गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा, ट्रैफिक के लिए दिशानिर्देश जारी

नोएडा, 12 अप्रैल । गौतमबुद्ध नगर बीजेपी के लिए हाईप्रोफाइल और वीवीआईपी सीट है। बीजेपी के प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा के लिए शनिवार शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार करने पहुंच रहे हैं। अमित शाह सेक्टर-33 में बने पार्क में शाम 6 से लेकर 7 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर शाम 5 से रात 8 बजे तक ट्रैफिक डायवर्सन रहेगा।

गौतमबुद्ध नगर यातायात विभाग के मुताबिक नोएडा शहर के बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर 37, शशि चौक, सेक्टर 31-25 चौक, एनटीपीसी/इस्कॉन मन्दिर व कार्यक्रम स्थल के आस-पास के मार्गों पर सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था के कारण शनिवार शाम 5 से 6 बजे तक यातायात प्रतिबन्धित और डायवर्जन किया जायेगा। कालिन्दी कुंज/महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 की ओर आने वाले यातायात को सेक्टर 44 यूटर्न/छलैरा फ्लाईओवर से डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा।

सेक्टर 49/छलैरा-आगाहपुर से सेक्टर 18 की ओर जाने वाले यातायात छलैरा/सेक्टर 37 अंडरपास के ऊपर से लेफ्ट टर्न कराकर महामाया फ्लाईओवर से गन्तव्य को भेजा जायेगा। सेक्टर 18 से सेक्टर 37/छलैरा की ओर जाने वाले यातायात बॉटनिकल गार्डन से पहले यूटर्न कर जीआईपी/गार्डन गैलेरिया के सामने से होते हुए गन्तव्य को भेजा जायेगा। सेक्टर 41 से शशि चौक गोलचक्कर की ओर आने वाले यातायात को शशि चौक से पूर्व थाना सेक्टर 39 की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जाएगा।

एडोब से एनटीपीसी/इस्कॉन मन्दिर की ओर आने वाले यातायात को एनटीपीसी अंडरपास से होकर भेजा जायेगा। सेक्टर 60 से एलिवेटिड होकर इस्कॉन मन्दिर की ओर उतरने वाले यातायात को प्रतिबन्धित कर सेक्टर 18 की ओर भेजा जायेगा। गिझौड चौक से इस्कॉन मन्दिर की ओर आने वाले यातायात को गिझौड चौक से सेक्टर 57 की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा।

इसके अलावा थाना फेज-3/सेक्टर 67 से एलिवेटड होकर सेक्टर 18 की ओर आने वाला यातायात सेक्टर 60 अंडरपास के ऊपर से बाएं टर्न कर सेक्टर 71/सेक्टर 52 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगें। बॉटनिकल/सेक्टर 37 से जीआईपी की ओर जाने वाले यातायात को अट्टा चौक से सेक्टर 18 की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा।

यातायात विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जनसभा में आने वाले वाहन जो खुर्जा, सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर की ओर से आने वाली बसें दादरी से लालकुंआ होकर सेक्टर 62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से सेक्टर 60 अंडरपास के ऊपर से लेफ्ट टर्न कर थाना फेज-3 के सामने से यू-टर्न कर शॉपरिक्स मॉल तिराहा से गिझौड चौक से बाएं टर्न कर सेक्टर 53 गिझौड तिराहा से दाहिने टर्न कर अरावली चौकी के सामने होकर जनसभा में आने वाले व्यक्तियों को उतार कर सेक्टर 35 से बाएं टर्न कर सुमित्रा अस्पताल के पास से यूटर्न लेकर एनटीपीसी अंडरपास होकर एडोब के पास बनी पार्किग में पार्क करेंगे।

साथ ही जेवर, कासना, ग्रेटर नोएडा से आने वाली बसें परीचौक से सूरजपुर से किसान चौक से पर्थला से सेक्टर 71 अंडरपास होते हुए होशियारपुर तिराहे से दाहिने टर्न कर सेक्टर 53 गिझौड गांव तिराहे से बाएं टर्न कर अरावली चौकी के सामने होकर जनसभा में आने वाले व्यक्तियों को उतार कर सेक्टर 35 से बाएं टर्न कर सुमित्रा अस्पताल के पास से यूटर्न लेकर एनटीपीसी अंडरपास होकर एडोब के पास बनी पार्किग में पार्क करेंगे।

पुलिस ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है और अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें तथा यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news