अंतरराष्ट्रीय

ईरान के संभावित हमले का जवाब देने को अमेरिका के साथ इजराइल तैयार : सेना प्रमुख
13-Apr-2024 12:32 PM
ईरान के संभावित हमले का जवाब देने को अमेरिका के साथ इजराइल तैयार : सेना प्रमुख

जेरूसलम, 13 अप्रैल। इजराइल के सैन्य प्रमुख हरजी हलेवी ने कहा है कि ईरान के संभावित हमले का जवाब देने के लिए उनकी सेना यूएस सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के साथ तैयार है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दमिश्क में ईरान के दूतावास पर इजराइली हवाई हमले के बाद ईरान के संभावित हमले को देखते हुए इजराइल हाई अलर्ट पर है। इजराइल के हमले में सात वरिष्ठ ईरानी अधिकारी मारे गए थे।

सेना द्वारा जारी तस्वीरों में सेंटकॉम कमांडर जनरल माइकल एरिक कुरिला को शुक्रवार को हलेवी और इज़राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) के वरिष्ठ कमांडरों के साथ तेल अवीव में एक बैठक में भाग लेते हुए दिखाया गया है।

हलेवी ने शुक्रवार को कहा, "आईडीएफ किसी भी हमले के खिलाफ मजबूती से तैयार है।" उन्होंने कहा कि सेना "अमेरिकी सशस्त्र बलों के साथ मिलकर संभावित हमले से निपटने के लिए लगातार तैयारी कर रही है।"

एक प्रेस वार्ता में, आईडीएफ के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए बैठक आयोजित की गई थी।

हगारी ने कहा कि उनकी सेना हाई अलर्ट पर है।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news