अंतरराष्ट्रीय

तुर्किये में केबल कार की घातक घटना के एक दिन बाद भी 40 से अधिक लोग अब भी फंसे हैं
13-Apr-2024 9:12 PM
तुर्किये में केबल कार की घातक घटना के एक दिन बाद भी 40 से अधिक लोग अब भी फंसे हैं

इस्तांबुल, 13 अप्रैल। दक्षिण तुर्किये में एक पहाड़ के ऊपर केबल कार में 40 से अधिक लोग शनिवार को भी फंसे रहे। शुक्रवार को इस केबल कार की एक ट्रॉली खंभे से टकराकर खुल गई थी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये।

ईद-उल-फितर की छुट्टी के मौके पर शुक्रवार को अंतालया शहर के बाहर ट्यूनेकटेपे केबल कार में शाम करीब साढ़े पांच बजे यह हादसा हुआ था। फंसे हुए लोगों को बचाने का अभियान रातभर जारी रहा।

तुर्किये की तलाश एवं बचाव एजेंसी एएफएडी के निदेशक ओकेय मेमिश ने शनिवार सुबह कहा, ‘‘बड़ी मुश्किल स्थिति में 16 ट्रॉली से 128 नागरिकों को बचाया गया। बाकी ट्रॉली से 43 अन्य लोगों को बचाकर नीचे उतारने का काम अभी चल रहा है।’’

उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों को आज बचाव अभियान पूरा हो जाने की उम्मीद है।

अधिकारियों ने कहा कि जब एक ट्रॉली खंभे से टकरा गयी तब उसके अंदर बैठे लोग नीचे गिरने लगे।

सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलू ने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान 54-वर्षीय एक तुर्किये नागरिक के रूप में की है। घायलों में छह तुर्किये और एक किर्गीज नागरिक हैं। उनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। उन्हें तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टरों ने बचाया। (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news