अंतरराष्ट्रीय

मॉल हमले के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बिशप पर सामूहिक प्रार्थना के दौरान चाकू से हमला
15-Apr-2024 4:55 PM
मॉल हमले के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बिशप पर सामूहिक प्रार्थना के दौरान चाकू से हमला

सिडनी, 15 अप्रैल । ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में फिर से एक बार एक घटना ने सनसनी फैला दी है। यहां एक सामूहिक प्रार्थना के दौरान असीरियन पादरी को कैमरे पर चाकू मार दिया गया। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अभी हाल ही में सिडनी के बॉन्डी जंक्शन के एक मॉल में एक चाकूबाज द्वारा छह लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया था। इसके बाद यह घटना घटी है।

बता दें कि मीडिया से जो खबरें मिल रही है उसकी मानें तो सिडनी में एक प्रार्थना सभा के दौरान बिशप मार मारी इमैनुएल पर एक संदिग्ध ने हमला किया और उन पर चाकू से लगातार कई बार वार कर दिया। घटना सोमवार रात करीब 7 बजे वेकले के क्राइस्ट द गुड शेफर्ड चर्च में एक लाइव स्ट्रीम के दौरान हुआ।

घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें बिशप इमैनुएल को लोगों से बात करते देखा जा सकता है, इसी बीच एक आदमी उनके पास आता है और उन पर कई बार चाकू से वार करता है। इसके बाद पर्शियन लोग उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं।

बिशप मार मारी इमैनुएल ईसाई रूढ़िवादी, सीओवीआईडी आदेशों, लॉकडाउन, फ्रीमेसन और फिलिस्तीन के खिलाफ इजरायली आक्रामकता का विरोध करने के लिए प्रसिद्ध हैं।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news