अंतरराष्ट्रीय

ईरान के हमले का इसराइल क्या जवाब देगा? सरकार के प्रवक्ता ने बताया
16-Apr-2024 8:38 AM
ईरान के हमले का इसराइल क्या जवाब देगा? सरकार के प्रवक्ता ने बताया

इसराइल ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वो ईरान के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगा.

इसराइल इस बात को लेकर वार्ता कर रहा है कि ईरान के खिलाफ क्या कदम उठाया जाए, लेकिन वो कदम क्या होगा यह अभी तय नहीं हुआ है.

इसराइल सरकार के प्रवक्ता एवी हाइमन ने इस बात की जानकारी दी.

एवी हाइमन ने कहा कि इसराइल ने ताजा हालात पर नज़र बना रखी है और वॉर कैबिनेट मीटिंग भी की जा रही है.

उन्होंने कहा, ''किसी भी संप्रभु लोकतंत्र की तरह हम कार्रवाई का सबसे बेहतर तरीका अपनाएंगे.''

''क्या कदम उठाया जाएगा यह अभी तय नहीं हुआ है. लेकिन मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं वो हम ही थे जो कि शनिवार रात को धमाकों से बचने की कोशिश कर रहे थे. हमारे बच्चों की जान दांव पर लगी हुई थी. हमारे सिर के ऊपर मिसाइल दागे गए.''

ईरान ने शनिवार देर रात इसराइल पर करीब 300 ड्रोन और मिसाइल दागे. इसराइल ने लगभग 99 फीसदी ड्रोन और मिसाइल मार गिराने का दावा किया.

ईरान ने इस हमले को एक अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्यिक दूतावास पर हुए जानलेवा हमले की जवाबी कार्रवाई बताया है.

इस हमले में कुल 13 लोगों की मौत हुई थी जिसमें रिवॉल्यूशनरी गार्ड के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रेज़ा ज़ाहेदी की मौत हुई और उनके डिप्टी भी मारे गए.

इसराइल ने हालांकि ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news