अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हुई
16-Apr-2024 5:20 PM
पाकिस्तान में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हुई

इस्लामाबाद, 16 अप्रैल । पाकिस्तान में पिछले चार दिनों में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने मौसम के और गंभीर होने के कारण आपातकालीन सेवाओं को सतर्क रहने को कहा है।

मध्य पंजाब प्रांत में आसमानी बिजली गिरने से सात बच्चों समेत कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। अन्य 21 लोग उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में मारे गए। बलूचिस्तान के दक्षिणी प्रांत में कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है। बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल मरने वालों की संख्या 50 हो गई है।

खराब मौसम के कारण पंजाब में गेहूं की फसल की कटाई बंद हो गई है। ऐसी उम्मीद है कि गुरुवार से शुरू होने वाली बारिश के दौर से न केवल कटाई में और देरी होगी, फसल को भी नुकसान होगा।

जुलाई और सितंबर के बीच मानसून के मौसम के बाहर दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले दक्षिण एशियाई क्षेत्र में भारी बारिश, तूफान और बाढ़ असामान्य है।

गौरतलब है कि साल 2022 में पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ और उसके बाद बीमारियों के फैलने से 2,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। देश का एक तिहाई हिस्सा जलमग्न हो गया था, जिससे 3.3 करोड़ लोग प्रभावित हुए थे। (आईएएनएस/डीपीए)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news