ताजा खबर

डीडी न्यूज़ ने बदला लोगो का रंग, 'भगवा' किए जाने पर ममता बनर्जी ने ये कहा
20-Apr-2024 8:21 PM
 डीडी न्यूज़ ने बदला लोगो का रंग, 'भगवा' किए जाने पर ममता बनर्जी ने ये कहा

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दूरदर्शन के समाचार चैनल डीडी न्यूज़ के लोगो का रंग लाल से बदलकर 'भगवा' किए जाने पर आपत्ति दर्ज की है.

ममता बनर्जी ने कहा है कि जब देश में चुनाव हो रहे हों, तब ऐसा करना अनैतिक है और चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.

सरकारी प्रसारक प्रसार भारती का कहना है कि लोगो सिर्फ़ सुंदरता के लिए बदला गया है.

मंगलवार को शाम को डीडी न्यूज़ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर नए लोगो का वीडियो एक संदेश के साथ पोस्ट किया था.

जिसमें लिखा गया था, “देखिए अपने पसंदीदा डीडी न्यूज़ को नए अवतार में, दावे नहीं, दिखलाते हैं तथ्य, दिखावा नहीं चुनते हैं सच. डीडी न्यूज़-भरोसा सच का.”

ममता बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, "देश में जब लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, तब दूरदर्शन लोगो के अचानक भगवाकरण और रंग बदलने से मैं हैरान हूं.ये बिल्कुल अनैतिक, पूरी तरह से गै़र-कानूनी है और राष्ट्रीय प्रसारक के बीजेपी की ओर झुकाव को ज़ोर-शोर से बयां करता है."

ममता बनर्जी ने सवाल किया कि जब देश चुनावी मोड में है तब चुनाव आयोग आदर्श आचार संहिता के इस भगवा समर्थन वाले उल्लंघन को कैसे मंज़ूरी दे सकता है?

ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग को फ़ौरन इसे रोकना चाहिए और दूरदर्शन के लोगो को फिर से उसके मूल नीले रंग में बदल देना चाहिए. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news