ताजा खबर

ईरान और इसराइल के हमलों के बीच इराक़ की सेना ने बड़े विस्फोट का दावा किया
20-Apr-2024 8:26 PM
ईरान और इसराइल के हमलों के बीच इराक़ की सेना ने बड़े विस्फोट का दावा किया

 

इराक़ की सेना का कहना है कि बग़दाद के दक्षिणी हिस्से में एक ठिकाने पर हुए बड़े विस्फोट में ईरान समर्थक मिलिशिया के एक सदस्य की मौत हुई है और आठ अन्य लोग घायल हुए हैं.

सेना ने कहा है कि धमाके के वक्त या उससे पहले इस इलाके में कोई ड्रोन या लड़ाकू विमान नहीं देखा गया था. ईरान समर्थित चरमपंथी गुट पॉपुलर मोबिलाइज़ेशन फ़ोर्सेज़ ने खुद कहा है कि ये विस्फोट एक हमले का नतीजा था.

ये विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब इसराइल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है. शुक्रवार को इसराइल ने ईरान के इस्फ़हान शहर पर हमला किया, जिसका अंदेशा पहले से था. इससे पहले बीते सप्ताह ईरान ने इसराइल पर 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था.

हालांकि, इसराइल ने दावा किया कि उसने इस हमले को विफल कर दिया. एक अप्रैल को सीरिया के दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था जिसमें उसके कई शीर्ष कमांडरों की मौत हुई थी.

इसराइल ने इस हमले पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की लेकिन ईरान ने इसराइल को ही इस हमले का ज़िम्मेदार ठहराया. इसके जवाब में ही ईरान ने इसराइल पर हमला किया था.

ईरानी विदेश मंत्री ने चेतावनी दी है कि अगर इसराइल ने उसके हितों पर हमले किए तो उनका देश त्वरित और ज़्यादा से ज़्यादा प्रतिक्रिया देगा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news