ताजा खबर

“भाजपा ने बुलडोजर रैली निकालकर बताया कि उन्हें वोट नहीं देने वालों का घर उजाड़ देंगे”
22-Apr-2024 12:18 PM
“भाजपा ने बुलडोजर रैली निकालकर बताया कि उन्हें वोट नहीं देने वालों का घर उजाड़ देंगे”

  कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 22 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली के पहले निकाली गई बुलडोजर रैली को लेकर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई है। जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा है कि भाजपा ने दहशत फैलाने का काम किया है। बुलडोजर परेड मतदाताओं को धमकाने के लिए निकाली गई, जिसके पीछे यह संदेश था कि उनको वोट नहीं देने वालों का घर उजाड़ दिया जाएगा।

केशरवानी ने एक बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ में भोले-भाले लोग रहते हैं। अतिथियों का स्वागत सर्वस्व न्यौछावर करके करते हैं। भाजपा ने जो किया है उसे छत्तीसगढ़ की जनता सहन नहीं करेगी। चार महीने में ही जनता भाजपा से त्रस्त हो चुकी है। इसका जवाब उन्हें लोकसभा चुनाव में मिल जाएगा।

इधर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अंकित गौरहा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को बुलडोजर रैली निकाले जाने के मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह रैली बिलासपुर व बेलतरा विधानसभा सीट के मुख्य मार्गों से गुजरी। बिना अनुमति निकाली गई इस रैली से जनता में दहशत छा गई थी।

ज्ञात हो कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिलासपुर में चुनावी सभा ली थी। बेलतरा सीट के विधायक सुशांत शुक्ला के नेतृत्व में उनके आगमन से पहले शहर के मुख्य मार्गों में बुलडोजर (जेसीबी) की रैली निकाली गई, जो प्रमुख मार्गों से गुजरी। एसईसीएल हेलीपैड पहुंचने पर योगी के काफिले का बुलडोजरों से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news